कमोडिटी व्युत्पन्नी बाजार विनियमन विभाग (कमोडिटी व्युत्पन्नी बाजार विनियमन विभाग)

एक्सचेंज प्रशासन प्रभाग

  • जिन मान्यताप्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों / मान्यताप्राप्त समाशोधन निगमों (क्लीयरिंग कारपोरेशन) में कमोडिटी व्युत्पन्नी खंड (कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट) हो उनके रजिस्ट्रीकरण से संबंधित कार्य, उन्हें मान्यता प्रदान करने से संबंधित कार्य और उनके प्रशासन से संबंधित कार्य; इसके अलावा उनके स्वामित्व (ओनरशिप), उनके संचालन (गवर्नेंस), अपरस्परीकरण (डीम्यूचुलाइज़ेशन) और निकास (एग्ज़िट), आदि से संबंधित कार्य
  • जिन मान्यताप्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों / मान्यताप्राप्त समाशोधन निगमों (क्लीयरिंग कारपोरेशन) में कमोडिटी व्युत्पन्नी खंड (कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट) हो, उनके सभी नीतिगत मुद्दों से जुड़े उन प्रस्तावों की समीक्षा करना जिनके अंतर्गत नियमों में बदलाव के प्रस्ताव किए गए हों और साथ ही उन पर नज़र रखने (उनके पर्यवेक्षण / सुपरविज़न) से संबंधित कार्य
  • कारण बताओ सूचनाएँ (शो कॉज़ नोटिस) जारी करने, जाँच / न्यायनिर्णायक (अड्जूडिकेशन) अधिकारी को नियुक्त करने और जिन मान्यताप्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों / मान्यताप्राप्त समाशोधन निगमों (क्लीयरिंग कारपोरेशन) में कमोडिटी व्युत्पन्नी खंड (कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट) हो, उन सभी के डाटाबेस रखने से संबंधित कार्य

शिकायत एवं निवेशक जागरूकता प्रभाग

  • मान्यताप्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों के कमोडिटी व्युत्पन्नी खंड (कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट) से संबंधित शिकायतों पर कार्यवाही करने से संबंधित कार्य
  • निवेशकों की शिकायतों पर कार्यवाही करने और इस संबंध में नीतियाँ बनाने से संबंधित कार्य

निवेशक जागरूकता प्रभाग – 1

  • निवेशक शिक्षण से संबंधित कार्य और इस संबंध में नीतियाँ बनाने से संबंधित कार्य

निवेशक जागरूकता प्रभाग – 2

  • निवेशक शिक्षण से संबंधित कार्य और इस संबंध में नीतियाँ बनाने से संबंधित कार्य

बाजार नीति प्रभाग

  • कमोडिटी व्युत्पन्नी बाजारों (कमोडिटी डेरिवेटिव मार्केट) के संबंध में नीतियाँ बनाने से संबंधित कार्य
  • हितधारकों (स्टेकहोल्डर्स) की बैठक से संबंधित कार्य
  • कमोडिटी व्युत्पन्नी (डेरिवेटिव) सलाहकार समिति (सीडीएसी) से संबंधित कार्य

नए उत्पाद प्रभाग

  • नए कमोडिटी प्रोडक्ट करना
  • कमोडिटी व्युत्पन्नी बाजारों (कमोडिटी डेरिवेटिव मार्केट) के संबंध में नीतियाँ बनाने से संबंधित कार्य (सौंपे गए कार्य के अनुसार)
  • >एक्सचेंजों और समाशोधन निगमों (क्लीयरिंग कारपोरेशन) के तकनीकी पहलुओं के संबंध में नीतियाँ बनाने और उन पर नज़र रखने से संबंधित कार्य
  • तकनीकी सलाहकार समिति से संबंधित कार्य

जोखिम प्रबंधन प्रभाग

  • जिन मान्यताप्राप्त समाशोधन निगमों (क्लीयरिंग कारपोरेशन) में कमोडिटी व्युत्पन्नी खंड (कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट) हो, उनके कामकाज के संबंध में नीतियाँ बनाने से संबंधित कार्य
  • समाशोधन निगम (क्लीयरिंग कारपोरेशन) में जोखिम प्रबंधन (रिस्क मैनेजमेंट) और निपटारे (सेटेलमेंट) की पद्धतियाँ निर्धारित करने और उन पर नज़र रखने से संबंधित कार्य
  • आयस्को और सीपीएमआई से संबंधित कार्य


उत्पाद प्रभाग

  • मान्यताप्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों में ट्रेडिंग हेतु कृषि और गैर-कृषि कमोडिटी उत्पादों (प्रोडक्ट्स) / कॉण्ट्रैक्ट्स को मंजूरी प्रदान करने से संबंधित कार्य
  • एनएसईएल के मामले से संबंधित कार्य

निरीक्षण प्रभाग

  • जिन मान्यताप्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों / मान्यताप्राप्त समाशोधन निगमों (क्लीयरिंग कारपोरेशन) में कमोडिटी व्युत्पन्नी खंड (कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट) हो, उनका निरीक्षण करने से संबंधित कार्य; और साथ ही नई मान्यता प्रदान किए जाने और ट्रेडिंग फिर से शुरू किए जाने के संबंध में निरीक्षण करने से संबंधित कार्य
  • कमोडिटी व्युत्पन्नी खंड (कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट) से जुड़ी विभिन्न बुनियादी संरचनाओं (इंफ्रास्ट्रक्चर) जैसे मालगोदाम (वेयरहाउस), असेइंग लैब, आदि का दौरा