सेबी में कार्यरत कर्मचारियों के विवरण

1. स्टाफ संख्या, भर्ती, त्यागपत्र:

31 मार्च, 2022 तक की स्थिति के अनुसार, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) में विभिन्न ग्रेडों में कुल 980 [इनमें प्रतिनियुक्ति (डेप्यूटेशन) / संविदा (कॉण्ट्रैक्ट) आधार पर नियुक्त कर्मचारी भी शामिल हैं] कर्मचारी रहे, जिनमें से 905 अधिकारी हैं और 75 सेक्रेटरी तथा अन्य कर्मचारी हैं । इनमें से 682 पुरुष कर्मचारी हैं और 298 महिला कर्मचारी हैं ।

2. ग्रेड के अनुसार स्टाफ सदस्य:

ग्रेड के अनुसार, स्टाफ सदस्यों के विवरण नीचे सारणी में दिए गए हैं:

सारणी क

ग्रेड के अनुसार विवरण कुल 2020-21 कुल 2021-22
1 कार्यपालक निदेशक 10* 11*
2 मुख्य महाप्रबंधक 42 40
3 महाप्रबंधक 52 63
4 उप महाप्रबंधक 114 124
5 सहायक महाप्रबंधक / प्रबंधक / सहायक प्रबंधक 556 667
6 सेक्रेटरी स्टाफ (सेक्रेटरी / लेखा सहायक / पुस्तकालय सहायक) 72 72
7 कनिष्ठ सहायक 2 1
8 रसोइया / संदेशवाहक 2 2
कुल 850 980

* इस संख्या में भारत सरकार द्वारा नियुक्त मुख्य सतर्कता अधिकारी शामिल है, जिनका दर्जा कार्यपालक निदेशक के दर्जे के बराबर का है ।




3. स्टाफ सदस्यों का आयु वर्ग:

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) में कर्मठ युवा सदस्यों की कमी नहीं है, क्योंकि सेबी के 55 प्रतिशत से अधिक स्टाफ सदस्य 40 वर्ष या उससे कम की आयु के हैं । स्टाफ सदस्यों की औसत आयु लगभग 40 वर्ष है । अलग-अलग आयु वर्गों में स्टाफ सदस्यों की संख्या संबंधी आँकड़े नीचे दिए गए हैं:

सारणी ख

आयु वर्ग 2020-21 2021-22
स्टाफ सदस्यों की सं. कुल का प्रतिशत स्टाफ सदस्यों की सं. कुल का प्रतिशत
51 - 60 वर्ष 138 16.24 161 16.46
41 - 50 वर्ष 268 31.53 262 26.79
31 - 40 वर्ष 317 37.29 354 36.19
21 - 30 वर्ष 127 14.94 203 20.71
कुल 850 100.00 980 100.00



4. योग्यता के अनुसार अधिकारियों के विवरण

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) का यह प्रयास रहता कि सामान्य धारा में कमर्चारी और अलग-अलग क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखने वाले कर्मचारी पर्याप्त संख्या में हों । योग्यता के अनुसार अधिकारियों के विवरण नीचे दिए गए हैं [यह भी हो सकता है कि किसी एक अधिकारी की एक से ज्यादा योग्यता हो]:

सारणी ग

योग्यता 2020-21 2021-22
अधिकारियों की सं. कुल का प्रतिशत अधिकारियों की सं. कुल का प्रतिशत
बीई / बीटेक / एमई / एमटेक 105 13.57 142 15.70
सीए / सीएस / आईसीडब्ल्यूए / सीएफए 91 11.76 132 14.59
विधि (एलएलबी/एलएलएम) 113 14.60 143 15.80
एमए (अर्थशास्त्र) 58 7.49 55 6.08
एमबीए / पीजीडीएम / पीजीडीबीए 332 42.89 347 38.34
एमसीए / डीसीए 8 1.03 8 0.88
एम.कॉम 43 5.56 50 5.52
अन्य * 24 3.10 28 3.09
कुल 774 100 905 100

*इनमें एमएससी, एम.ए., बीएससी, बी.कॉम. आदि शामिल हैं ।