आनुकल्पिक निवेश निधि एवं विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक विभाग (एएफडी) जोखिम पूँजी निधियों (वेंचर कैपिटल फंड / वी.सी.एफ.), विदेशी जोखिम पूँजी निवेशकों (फारेन वेंचर कैपिटल इन्वेस्टर/ एफ.वी.सी.आई.), विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के अभिहित निक्षेपागार सहभागियों (डेसिग्नेटेड डिपॉज़िटरी पार्टिसिपेंट) और अभिरक्षकों (कस्टोडियन) से संबंधित सभी कार्य देखता है ।
विभाग के विवरण देखने के लिए क्लिक करें