भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) में अवसर

हमारा यह मानना है कि संगठन और कर्मचारियों की आकांक्षाओं में तालमेल बना रहना चाहिए । इसलिए, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) समय-समय पर संगठन में विभिन्न स्तरों पर तरक्की के अवसर प्रदान करने के संबंध में गहन समीक्षा करता रहता है ।

1. पात्रता
i) आयु:

वर्तमान में, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) में ग्रेड ‘ए’ के अधिकारी के पद हेतु आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है । विभिन्न वर्गों के उम्मीदवारों को सरकार के लागू नियमों तथा विनियमों के अनुसार उपयुक्त छूट प्रदान की जाती है ।


ii) शैक्षणिक योग्यता:
वर्तमान में, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) में विभिन्न धाराओं में ग्रेड ‘ए’ के अधिकारियों की भर्ती हेतु पात्रता मानदंड इस प्रकार हैं -

क) सामान्य धारा: किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय (शिक्षा-शाखा) में मास्टर की उपाधि, विधि में स्नातक की उपाधि, इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि, सीए / सीएफए / सीएस / आईसीडब्ल्यूए ।

ख) विधिक धारा: किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से विधि में स्नातक की उपाधि ।

ग) सूचना प्रौद्योगिकी धारा: इंजीनियरिंग [इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन / सूचना प्रौद्योगिकी (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) / कंप्यूटर विज्ञान] में स्नातक की उपाधि या कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर की उपाधि या किसी भी विषय (शिक्षा-शाखा) में स्नातक की उपाधि [कंप्यूटर / सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातकोत्तर (जिसकी अवधि कम से कम 2 वर्षों की हो) के साथ]

घ) इंजीनियरिंग धारा (सिविल): सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि ।

ङ) इंजीनियरिंग धारा (इलेक्ट्रिकल): इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि ।

च) राजभाषा धारा: हिन्दी में मास्टर की उपाधि के साथ स्नातक स्तर पर अंग्रेजी एक विषय के रूप में या संस्कृत / अंग्रेजी / अर्थशास्त्र / वाणिज्य में मास्टर की उपाधि के साथ स्नातक स्तर पर हिन्दी एक विषय के रूप में ।

छ) अनुसंधान धारा: सांख्यिकी / अर्थशास्त्र / वाणिज्य / व्यवसाय प्रबंधन (वित्त) [बिजनेस एड्मिनिस्ट्रेशन (फाइनेंस)] / अर्थमिति (इकोनोमैट्रिक्स) में मास्टर की उपाधि ।


अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार इस लिंक के अंतर्गत दी हुई सामग्री देख सकते हैं - https://www.sebi.gov.in/legal/regulations/oct-2018/securities-and-exchange-board-of-india-employees-service-regulations-2001-last-amended-on-august-05-2020-_40570.html




2. तरक्की के अवसर

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) में अधिकारियों को ग्रेड ए से ग्रेड एफ (अर्थात्, ए : सहायक प्रबंधक, बी : प्रबंधक, सी : सहायक महाप्रबंधक, डी : उप महाप्रबंधक, ई : महाप्रबंधक, एफ : मुख्य महाप्रबंधक) तक के अधिकारी हैं । किसी एक ग्रेड का अधिकारी उस ग्रेड में न्यूनतम निर्धारित वर्षों की सेवा पूरी करने के बाद अगले ग्रेड में पदोन्नति हेतु पात्र हो जाता है । सहायक महाप्रबंधक के पद तक की पदोन्नति रिक्त पदों के आधार पर नहीं की जाती, जबकि उसके बाद के ग्रेड की पदोन्नतियाँ पद रिक्त होने पर ही की जाती हैं । ग्रेड एफ के अधिकारी का चयन कार्यपालक निदेशक के पद पर भी हो सकता है । कार्यपालक निदेशक के पद से ऊपर के पद (अर्थात् पूर्णकालिक सदस्य और अध्यक्ष) हेतु नियुक्तियाँ भारत सरकार द्वारा संविदा (कॉण्ट्रैक्ट) आधार पर की जाती हैं ।

3. कार्य का स्वरूप

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की स्थानांतरण (ट्रांसफर) एवं तैनाती (प्लेसमेंट) संबंधी नीति के अनुसार, कर्मचारियों की तैनाती विभिन्न विभागों / कार्यालयों में की जा सकती हैं और उन्हें विभिन्न प्रकार के कार्य सौंपे जा सकते हैं, जैसे - नीति निर्धारण से संबंधित कार्य, मध्यवर्तियों (इंटरमीडियरी) के रजिस्ट्रीकरण से संबंधित कार्य, निरीक्षण, पर्यवेक्षण, अन्वेषण (इन्वेस्टिगेशन), न्यायनिर्णयन (अड्जूडिकेशन) से संबंधित कार्य, आदि । कर्मचारी के कार्य का स्वरूप कैसा होगा यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि भर्ती के समय कर्मचारी ने कौन सी धारा चुनी थी ।

4. परीक्षा के विवरण

भर्ती की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होती है : पहले चरण में प्रथम स्तरीय परीक्षा लेकर उम्मीदवारों को छाँटा जाता है और दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा ली जाती है, जिसके बाद तीसरे चरण में साक्षात्कार लिया जाता है । जो उम्मीदवार पहले चरण के लिए निर्धारित न्यूनतम अंक (कट-ऑफ) प्राप्त कर लेते हैं, वे दूसरे चरण की परीक्षा दे सकते हैं और जो दूसरे चरण के लिए निर्धारित न्यूनतम अंक (कट-ऑफ) प्राप्त कर लेते हैं, उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है । साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने वाले उम्मीदवारों की संख्या रिक्त पदों की संख्या पर निर्भर करती है ।

5. वेतन, भत्ते एवं अन्य फायदे

प्रतिभाशाली लोग भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से जुड़ें तथा भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से जुड़े रहें, इसके लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) अपने अधिकारियों को वेतन आदि का आकर्षक पैकेज देता है । ग्रेड ए के अधिकारियों को मिलने वाला वर्तमान वार्षिक सीटीसी (जो संशेधित होने वाला है) 17 लाख रुपये से भी ज्यादा है, जिसमें मिलने वाले विभिन्न फायदे भी शामिल हैं जैसे – छुट्टी किराया रियायत (एलएफसी), सवारी व्यय, चिकित्सा व्यय, नेत्र जाँच, बीमा, चिकित्सा संबंधी फायदे, वित्तीय दैनिक समाचारपत्र, पुस्तक अनुदान, ब्रीफकेस, घर की साफ-सफाई करवाने संबंधी भत्ता, रियायती भोजन सुविधा, स्टाफ हेतु गृहसज्जा की स्कीम, कंप्यूटर की खरीद संबंधी स्कीम, व्यावसायिक योग्यता एवं प्रमाणीकरण हासिल करने संबंधी स्कीम, आवास/मकान भत्ता, उपदान (ग्रेच्यूटी), आदि ।

6. तैनाती

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की स्थानांतरण (ट्रांसफर) एवं तैनाती (प्लेसमेंट) संबंधी नीति के अनुसार, किसी अधिकारी की तैनाती, प्रशासनिक सुविधा / जरूरत के अनुसार, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के प्रधान कार्यालय अथवा किसी प्रादेशिक या स्थानीय कार्यालय में की जा सकती है, और साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाता है कि संगठन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए मुख्य-मुख्य पदों पर सक्षम कर्मचारी तैनात रहें । आम तौर पर कर्मचारियों को प्रादेशिक/स्थानीय कार्यलयों की तुलना में मुंबई में स्थित प्रधान कार्यालय में अधिक समय के लिए तैनात किया जाता है । कर्मचारियों की तैनाती मूलतः उन्हें और निखारने के उद्देश्य से की जाती है तथा इसके लिए यह कोशिश की जाती है कि ज्यादा से ज्यादा अधिकारी अधिक से अधिक विभागों और प्रादेशिक/स्थानीय कार्यलय में कार्य करके अनुभव हासिल करें, ताकि उन्हें हर तरह का अनुभव और ज्ञान मिल सके । कर्मचारी की तैनाती कहाँ की जाएगी यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि भर्ती के समय कर्मचारी ने कौन सी धारा चुनी थी ।

7. प्रशिक्षण और विकास

संगठन की कार्यक्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से जरूरी है कि कर्मचारियों का ज्ञानवर्धन हो और वे अपने कर्तव्यों तथा जिम्मेदारियों का कारगर ढ़ंग से निर्वहन करने में सक्षम हो सकें, और इसीलिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) में प्रशिक्षण और विकास पर खास ध्यान दिया जाता है । इस उद्देश्य से सभी ग्रेड के स्टाफ सदस्यों को देश के भीतर आयोजित होने वाले विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों हेतु नामित किया जाता है ।

इसके अलावा, स्टाफ सदस्यों को देश से बाहर होने वाले विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों / संगोष्ठियों / कार्यशालाओं / अध्ययन दौरों / कार्यक्रमों के लिए भी नामित किया जाता है, ताकि वे प्रतिभूति बाजारों (सिक्यूरिटीज़ मार्केट) के विभिन्न पहलुओं के संबंध में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनाई जा रही बेहतरीन पद्धतियों को अच्छी तरह समझ सकें । इसके अलावा, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ सिक्यूरिटीज़ कमीशन्स् (आयस्को) का भी एक सक्रिय सदस्य है और इसकी अनेक समितियों तथा उप-समितियों में अपना प्रतिनिधित्व करता है ।

बोर्ड के कर्मचारियों को विभिन्न संस्थाओं में फैलोशिप करने का भी अवसर प्रदान किया जाता है, ताकि वे अपना कौशल बढ़ा सकें और साथ ही हालिया गतिविधियों से रूबरू हो सकें ।

8. प्रतिनियुक्ति

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) में कार्य करने के दौरान, आप देश के अन्य विनियामक निकायों (रेग्यूलेटरी बॉडी), सरकारी विभागों, विदेशी विनियामक निकायों, बहुपक्षीय संगठनों (मल्टीलेटरल ऑर्गनाइजेशन्स) और वित्तीय बाजार (फाइनेंशियल मार्केट) से संबंधित अन्य संगठनों में प्रतिनियुक्ति (डेप्यूटेशन) पर जाने के अवसरों का भी लाभ उठा सकेंगे । प्रतिनियुक्ति की अवधि पूरी होने के बाद, जब कर्मचारी भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) में वापस रिपोर्ट करता है, तो उसकी ज्येष्ठता (सीन्योरिटी) ज्यों की त्यों बनी रहती है ।