स्टाफ सदस्यों के लिए कार्येतर गतिविधियाँ

1. खेल-कूद संबंधी गतिविधियाँ

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) का यह भी प्रयास रहता है कि कर्मचारियों की कार्यकुशलता तो बढ़े ही, और साथ ही उनके व्यक्तित्व में भी निखार आए । इस दिशा में समय-समय पर विभिन्न कार्येतर गतिविधियों का आयोजन किया जाता है, ताकि वे अपने दैनंदिन कार्य करने के साथ-साथ अपने लिए भी कुछ समय निकालें और तनाव से दूर रहने का प्रयास करें । इससे एक उत्साहवर्धक माहौल तैयार होता है, और साथ ही अलग-अलग विभागों तथा अलग-अलग ग्रेडों के कर्मचारी एक दूसरे को जान पाते हैं, उनका मेलजोल बढ़ता है और उनमें मिलजुलकर काम करने की भावना पैदा होती है ।

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की क्रीड़ा समिति (सेबी स्पोर्ट्स कमेटी) लगातार कर्मचारियों के लिए खेल-कूद के कई कार्यक्रम आयोजित करती रहती है । ट्रैकिंग, साइक्लिंग, राफ्टिंग, क्रिकेट और फुटबॉल जैसे खेलों का समय-समय पर आयोजन किया जाता है । सेबी में खेल प्रतियोगिताओं (स्पोर्ट्स टूर्नामेण्ट) जैसे सेबी प्रीमियर लीग (क्रिकेट हेतु) और सेबी बैडमिंटन लीग में स्टाफ सदस्यों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिलता है और वे इनमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं । स्टाफ सदस्यों को मैराथन में हिस्सा लेने के लिए भी प्रेरित किया जाता है । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जाता है ।

2. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

स्टाफ सदस्यों के लिए आंतरिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता - सेबी मास्टरमाइंड्स का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है, जिसमें स्टाफ सदस्य बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और अपने ज्ञान का परिचय देते हैं ।